किन्नरों को ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने वाली गैंग पर दस हजार का इनाम
नंदलालपुरा के किन्नरों को धमकाने,ब्लैकमेल कर रुपये लेने और दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों पर पुलिस ने दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगातार छापे मार रही है।
Publish Date: Sun, 19 Oct 2025 08:56:02 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Oct 2025 08:56:02 PM (IST)
ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने वाली गैंग पर दस हजार का इनामनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नंदलालपुरा के किन्नरों को धमकाने,ब्लैकमेल कर रुपये लेने और दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों पर पुलिस ने दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगातार छापे मार रही है।
अक्षय कुमायं,पंकज जैन और राजा हाशमी को बनाया आरोपी
पंढरीनाथ टीआई अजय राजौरिया के अनुसार किन्नरों की ओर से पंढरीनाथ थाना में दो प्रकरण दर्ज करवाए गए है।इन प्रकरणों में अक्षय कुमायं,पंकज जैन और राजा हाशमी को आरोपित बनाया गया है। टीआइ के अनुसार पंकज और अक्षय पर धमकाने, दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने का आरोप है।