इंदौर में गरबा सीखने गई महिला के घर से लाखों के आभूषण ले गया चोर
संचार नगर में बदमाश लाखों रुपये कीमती सोने के आभूषण चुरा कर ले गया। बदमाश से महिला का सामना हुआ पर धक्का देकर फरार हो गया। कनाड़िया पुलिस ने केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तलाश की जा रही है। शक है चोरी रैकी कर की गई है।
Publish Date: Thu, 28 Aug 2025 01:33:21 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Aug 2025 01:33:21 AM (IST)
महिला के घर से लाखों के आभूषण ले गया चोरनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। संचार नगर में बदमाश लाखों रुपये कीमती सोने के आभूषण चुरा कर ले गया। बदमाश से महिला का सामना हुआ पर धक्का देकर फरार हो गया। कनाड़िया पुलिस ने केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तलाश की जा रही है। शक है चोरी रैकी कर की गई है।
ताला लगाकर सीखने जाती है गरबा
पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट प्रशांत पुत्र गिरीश परमार ने लिखवाई है। उसने पुलिस को बताया कि मां हर्षा राठौर निजी संस्थान में नौकरी करती है। वह प्रतिदिन रात 10 बजे आती है। पत्नी खुशी ताला लगाकर गरबा सीखने जाती है। इसी दौरान बदमाश घर में घुस गया और लाकर तोड़ कर सोने की चेन, अंगूठियां, हार, ब्रेसलेट, कड़े, टॉप्स, हीरे का लॉकेट, पेंडेंट सेट, पायल, बिछुड़ी सहित लाखों का सामान चुरा लिया।
लॉकर से आभूषण चोरी, नौकरी पर चुराने का शक
प्रशांत के मुताबिक घटना के वक्त प्रशांत की मां हर्षा आ गई थी। बदमाश से सामना हुआ पर वह धक्का देकर फरार हो गया। यशवंत निवासी रोड़ स्थित सीता बिल्डिंग में चोरी हो गई। पुलिस को नौकरी पर चोरी करने का शक है। फरियादी अवि दरियानी ने रिपोर्ट लिखवाई है। उसने पुलिस को बताया आरोपित सोना-चांदी के आभूषण और नकदी रुपये चुरा कर ले गए है।
इसे भी पढ़ें... भिंड कलेक्टर पर भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह ने उठाया हाथ, रहा है लंबा आपराधिक इतिहास