नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर, Jabalpur News: शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े के साथ थाने के सामने ही मारपीट की गई। यहां एक युवक-युवती को फिल्मी अंदाज में कुछ युवकों ने घेर लिया। बीच सड़क उन पर युवक टूट पड़े। इससे अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई।
दोनों ओर से गुजर रहे लोगों का हुजूम लग गया। काफी देर तक झूमाझटकी और मारपीट चली, तभी ओमती पुलिस वहां पहुंच गई। पता चला कि जिसे घेरा गया वह प्रेमी जोड़ा था और मारपीट झूमाझटकी करने वाले युवती के स्वजन। इसके बाद ओमती पुलिस ने रीवा पुलिस को सूचना दी।
जबलपुर में अपराध से जुड़ी एक अन्य खबर में सिहोरा के नया मोहल्ला इलाके में रहने वाले पति ने सोमवार को पत्नी पर चाकू से वार कर दिया। मामले में सिहोरा पुलिस ने आरोपित पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि नया मेाहल्ला निवासी अंजली चक्रवर्ती (30) का विवाह नरेन्द्र चक्रवर्ती से वर्ष 2016 में हुआ था।
विवाह के बाद से ही पति उसे रोजाना मारपीट कर प्रताड़ित करता था। अभद्रता करता था। 14 जुलाई की रात भी पति ने उससे विवाद और मारपीट की। विरोध करने पर पति ने सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और उस पर वार कर दिया। घटना में महिला के को नाक, पेट और हाथ में चोटें आई है।