
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर, Indian Railway: विंध्याचल एक्सप्रेस में जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने तीन यात्री को प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करते पकड़ा। यात्री की प्लेटफॉर्म टिकट पर हाथ से यात्रा टिकट का विवरण दर्ज किया गया था।
यात्री से पूछने पर उसने नरसिंहपुर स्टेशन से टिकट क्रय करना बताया। जहां, टिकट खिड़की पर बैठे कर्मी को नरसिंहपुर से सोहागपुर का यात्रा शुल्क देना बताया। उसके एवज में यह टिकट मिलना बताया है। इससे बुकिंग क्लर्क पर टिकट में गड़बड़ी करने के संदेह की सुई घूम गई है।
इस बीच रेलवे से जुड़ी एक अन्य खबर में जबलपुर-कटनी रेलखंड पर गुरुवार की रात को सिहोरा स्टेशन के पास अचानक सिग्नल फेल इस पर विंध्याचल एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया। विंध्याचल एक्सप्रेस काफी देर तक सिहोरा से पहले रोक रखी गई। रेलवे की टीम तुरंत तकनीकी समस्या को दूर करने में जुट गई।
कुछ देर की कवायद के बाद सिग्नल ठीक हो सकें। इस दौरान कटनी-जबलपुर रेलखंड के बीच ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर तक रोक कर रखा गया। अचानक ट्रेनों को रोके जाने से यात्री को समस्या हुई। गुरुवार को कुछ ट्रेनें अपने समय से विलंब से पहुंची। रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल लगभग साढ़े तीन घंटा विलंब से मध्यरात्रि को मुख्य स्टेशन पर पहुंचा।
वहीं, संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से लगभग 10 घंटे विलंब से आयी। दोपहर बाद पहुंचने वाली यह ट्रेन तड़के जबलपुर पहुंची। कई स्पेशल ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से संचालित हुई।