
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी में सोमवार को आयोजित गीता जयंती महोत्सव के बाद योग कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य प्रतिक्षा मानगढ़े पर बच्चों से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाने के आरोप लगाए हैं। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अरी थाना प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों को प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है।
प्रभारी प्राचार्य को हटाया गया
जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने प्रभारी प्राचार्य को अरी हायर सेकंडरी स्कूल से हटाकर डीईओ कार्यालय अटैच कर दिया है। जांच के लिए चार सदस्यीय दल बनाया गया है। प्रभारी प्राचार्य के धार्मिक नारे लगवाने की जानकारी बच्चों ने घर में दी। विद्यार्थियों व अभिभावकों ने प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाने व निलंबित करने की मांग करते हुए स्कूल के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ भी नारेबाजी की। कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
प्रभारी प्राचार्य ने क्या कहा
डीईओ ने वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पटले को प्रभारी नियुक्त किया है। प्रभारी प्राचार्य प्रतिक्षा मानगढ़े ने बताया कि सर्वधर्म सद्भाव के तहत उन्होंने सभी बच्चों से स्वैच्छिक रूप से नारे लगाने की बात कही थी। उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
इसे भी पढ़ें- इंदौर में महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी, पति की मौत के बाद मिली थी अनुकंपा नियुक्ति