
LIVE UP Board Sarkari Result 10th, 12th 2020 DECLARED: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने घोषित किया। हाई स्कूल का रिजल्ट 83.31 फीसद रहा। वहीं इंटरमीडिएट का पास परसेंटेज 74.5 रहा। दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 फीसद अंक पाकर रहे। बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। इस तरह इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में बागपत का डंका रहा है। इसके साथ ही 56 लाख से अधिक छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। अब छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के अलावा results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP Board Results 27 जून 2020 1.40 AM Updates: यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाली हाईस्कूल की रिया जैन अंग्रेजी विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं। कठिन परिश्रम से 96.67 फीसदी अंक लाने वाली रिया के पिता भारत भूषण माता की चुनरी व वेडिंग दुपट्टा बनाने का काम करते हैं। माता कविता जैन, अपने पिता और अपने स्कूल श्रीराम इंटर कालेज को सफलता का श्रेय देने वाली रिया का मानना है कि कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
वीडियो: यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर
UP Board 12th Results 2020 Toppers List
1. अनुराग मलिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 97% अंक
2. प्रांजल सिंह : एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव प्रयागराज : 96% अंक
3. उत्कर्ष शुक्ला : श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया : 94.80% अंक
4. वैभव द्विवेदी : ब्रिलियंट एकेडमी इंटर कॉलेज उन्नाव : 94.40% अंक
5. आकांक्षा : श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज सुल्तानपुर : 94% अंक
6. गरिमा कौशिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 93.80% अंक
7. पूजा मौर्या : धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज सुलातनपुर : 93.60% अंक
8. अंकुश राठौर : पं. दीनदयाल उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज : 93% अंक
9. मनु मिश्रा : जय मां इसजीएम इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर : 93% अंक
10. केशव : लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम लखनऊ : 92.80% अंक
11. आशीष कुमार : त्रिवेदी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव : 92.60% अंक
UP Board 10th Results 2020 Toppers List
1. रिया जैन : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 96.67% अंक
2. अभिमन्यु वर्मा : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी : 95.83% अंक
3. योगेश प्रताप सिंह : सद्भावना इंटर कॉलेज बाराबंकी : 95.33% अंक
4. गौरव चित्रगुप्त : इंटर कॉलेज मुरादाबाद : 94.83% अंक
5. शोभित कुमार : अनुभव इंटर कॉलेज कानपुर : 94.83% अंक
6. शिवानी वर्मा : सरदार सिंह कन्वेंट सुलतानपुर : 94.83% अंक
7. नितेश कुमार : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी : 94.67% अंक
8. अंशिका बघेल : एसडीएन बीएसएम इंटर कॉलेज फतेहाबाद, आगरा : 94.67% अंक
9. हिमांशी विश्वकर्मा : एसबीएम आईसी रघुवंश पुरम, फतेहपुर : 94.67% अंक
10. रिशभ सिंह : रामरूप मेमेरियल इंटर कॉलेज 94.50% अंक
UP Board Results 27 जून 2020 1.00 AM Updates: इंटर में 97 फीसद अंक के साथ बागपत के अनुराग मलिक ने प्रदेश में किया टॉप। इसी तरह हाईस्कूल में 96.67 फीसद अंक पाकर बागपत की ही रिया जैन प्रदेश में अव्वल रहीं। दोनों ही होनहार बड़ौत स्थित श्रीराम इंटर कालेज के छात्र हैं। प्रदेश में छठवां स्थान पाने वाले 10वीं के उज्जवल व 12वीं की गरिमा कौशिक भी इसी कॉलेज के हैं।
UP Board Results 27 जून 2020 12.40 AM Updates: इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल 96 प्रतिशत अंक पाकर रहे और तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसद अंक प्राप्त किए।
UP Board Results 27 जून 2020 12.30 AM Updates: शनिवार को दोपहर 12.00 बजे प्रेस कॉन्फेंस कर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने रिजल्ट घोषित किया। इस बार 10वीं, 12वीं के रिजल्ट पिछली बार की तरह अच्छे रहे हैं। वर्ष 2019 में हाईस्कूल में 80.08% और इंटरमीडिएट में 70.06% छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
UP Board Results 27 जून 2020 12.10 AM Updates: डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा हमारी सरकार टॉप करने वाले बच्चों को 1 लाख रुपए देगी, लैपटॉप दिए जाएंगे, उनके घरों तक सड़कें बनाई जाएंगी और बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। दोनों कक्षा का रिजल्ट पिछले साल से ज्यादा अच्छा आया है।
UP Board Results 27 जून 2020 12.00 AM Updates: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 20 टॉपर्स के घरों तक सड़क बनाई जाएगी। सड़क उन्हीं बच्चों के नाम की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये टॉपर्स किसी भी बोर्ड के हों, उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।
UP Board Results 27 जून 2020 11.40 AM Updates: लोग बच्चों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही यह बताने की कोशिश भी की जा रही है कि यह एक रिजल्ट मात्र है। जिन बच्चों का परिणाम उम्मीद के मुताबिक न रहे, वो हौंसला न खोएं और जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें।
UP Board Results 27 जून 2020 11.30 AM Updates: इंटरमीडिएट की परीक्षाओं (12वीं बोर्ड परीक्षा) की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 25 लाख 86440 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14 लाख 64604 छात्र और 11 लाख 21836 छात्राएं हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
UP Board Results 27 जून 2020 11.00 AM Updates: सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा- मेरे प्यारे भाई बहनों एवं मित्रों, यूपी बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट आने वाला है। मैं आशा करता हूं आप सभी को अच्छे नंबर प्राप्त हो। परीक्षा तो केवल एक आत्मानुभूति के लिए होती है। परिणाम जो भी हो उसे सहज स्वीकार करना चाहिए। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम आप सब पर दया बनाए रखें।
UP Board Results 27 जून 2020 10.55 AM Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। चूंकि उत्तर प्रदेश बोर्ड देश का सबसे बड़ा बोर्ड है, लिहाजा इसके रिजल्ट कई वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
UP Board Results 27 जून 2020 10.30 AM Updates: रिजल्ट जारी होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया। उन्होने लिखा, 'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
UP Board Results 27 जून 2020 9.55 AM Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) हाईस्कूल में 6 विषयों की परीक्षा लेता है। रिजल्ट जारी करते समय यदि कोई छात्र पांच विषयों में पास होता है और एक विषय में फेल होता है तो भी उसका कुल रिजल्ट उत्तीर्ण ही रहेगा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
UP Board Results 27 जून 2020 9.30 AM Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड 2019 के 12वीं के रिजल्ट के बारे में बता दें कि इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले 10 छात्रों में 7 लड़कियां शामिल थी। वही टॉप 10 रैंक में आए 14 बच्चों में 10 लड़कियां रही थी। इस तरह लड़कियों ने पिछले साल बाजी मारी थी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
UP Board Results 27 जून 2020 9 AM Updates: इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 86247 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 14 लाख 65844 छात्र हैं जबकि 11 लाख 20403 छात्राएं हैं। ये विद्यार्थी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
UP Results 26 जून Updates: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ में जारी करेंगे 10वीं, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट। ये पहली बार होगा कि रिजल्ट की घोषणा राजधानी लखनऊ में हो रही है। हर बार बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में रिजल्ट घोषित किए जाते हैं। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर जारी किए जाएंगे। पिछले साल 12वीं में 70.2% रिजल्ट रहा था, जबकि 10वीं में 80.07% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
UP Results 25 जून 2020 Updates: बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले सम्पन्न हो गई थी, बावजूद इसके रिजल्ट अभी जारी किए जा रहे हैं। लॉकडाउन अवधि में मूल्यांकन कार्य प्रभावित रहा। 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। हाईस्कूल में 30 लाख 22607 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 84511 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए। कई विद्यार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ दी। यूपी बोर्ड के अधिकारी ने पुष्टि की कि रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12.30 बजे की जाएगी।
UP Results 24 जून 2020 Updates: रिजल्ट की तैयारियां अंतिम चरण में, बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की कवायद शुरू की।
UP Results 13 जून 2020 Updates: यूपी बोर्ड ने परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट जारी करने का समय घोषित किया। प्रदेश के डिप्टी सीएम ने भी तिथि और समय की पुष्टि की।
UP Results 3 जून 2020 Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पहली बार स्पष्ट रुप से बताया कि 10वीं व 12वीं के रिजल्ट 27 जून 2020 को घोषित किए जाएंगे।
UP Results 1 जून Updates: मूल्यांकन कार्य समाप्त हुआ। अधिकारी-कर्मचारी रिजल्ट की तैयारियों में जुटे। बोर्ड इस बार अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है ताकि कोई त्रूटि न हो, क्योंकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण रिजल्ट पहले ही देरी से घोषित हो रहा है।
UP Results 21 मई Updates: कॉपी मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में। हर कॉपी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बच्चों के साथ पूरा न्याय किया जाए।
10वीं बोर्ड परीक्षा - 18 फरवरी से 3 मार्च 2020
12वीं बोर्ड परीक्षा - 18 फरवरी से 6 मार्च 2020
बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3022607 और इंटरमीडिएट के लिए 2584511 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। इस बार परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए बहुत सख्त कदम उठाए थे। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर सहित अन्य आधुनिक संसाधन लगाए गए थे। इस सख्ती और विभिन्न कारणों से 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं नहीं दी।
UP Board 10th 12th Result 2020 Coverage (संबंधित खबर पर क्लिक करें)
LIVE UP Board Sarkari Result 10th, 12th 2020: यहां है 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की हर अपडेट
LIVE Check upmsp.edu.in, UP Board Result 2020: खत्म हुआ इंतजार, 10वीं,12वीं का रिजल्ट यहां करें चेक
UP Board Result 2020: इन वेबसाइट्स पर चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
UP Board Class 10th, 12th Result 2020: ऐसे चेक करें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट
UP Board 10th Result 2020: एक विषय में फेल होने पर भी मार्कशीट में लिखा जाएगा पास
UP Board Intermediate (Class XII) Result 2020: पिछले साल टॉपर्स लिस्ट में रहा था लड़कियों का दबदबा
Intermediate UPMSP Science Result 2020: उत्तर प्रदेश 12वीं साइंस का रिजल्ट ऐसे करें चेक
UP 12th Board Commerce Result 2020: 12वीं कॉमर्स के छात्र यहां चेक करें अपना रिजल्ट
UPMSP 12th Arts Result 2020: उत्तरप्रदेश के 12वीं आर्ट्स के छात्र यहां चेक करें अपना रिजल्ट
UP Board Result 2020 Date and Time: घोषित हुए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें
UP 12th Board Result 2020: यहां है 12वीं रिजल्ट की पूरी जानकारी, लिंक, प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट
पिछले 5 साल ऐसा रहा हाईस्कूल (10वीं कक्षा) का रिजल्ट
पिछले 5 साल ऐसा रहा इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) का रिजल्ट