
NEET PG Registration 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने एक नोटिस जारी किया है। बताया है कि 5 जनवरी से नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ और https://nbe.edu.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने उम्मीदवारों से विज्ञापन को अनदेखा करने के लिए कहा है। बताया गया है कि नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन 5 जनवरी से आमंत्रित किए गए हैं। नीट पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की सूचना आने वाले दिनों में दी जाएगी। नीट परीक्षा 5 मार्च को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। नीट पीजी 2023 का विस्तृत नोटिफिकेशन फिलहाल आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। इधर, नेशनल मेडिकल कमीशन ने नेशनल एग्जिट टेस्ट के लिए ड्राफ्ट नियमों का ऐलान किया।
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें-
यह भी पढ़ें-