
UPPSC Exam Calendar 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही यूपी पीएससी, न्यायिक सेवा और अन्य परीक्षाओं की तारीख जारी हो गई है। अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कैलेंडर देख सकते हैं। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपीपीएससी की परीक्षाएं 8 जनवरी से शुरू होंगी। आखिरी एग्जाम 9 अक्टूबर को होगा। पहला एग्जाम मेडिकल अधिकारी आयुर्वेद स्क्रीनिंग का है। सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 9 से 10 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
न्यायिक सेवा सिविल जज प्रीलिम्स एग्जाम 12 फरवरी और माइनिंग इंस्पेक्टर मेन्स परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं संयुक्त राज्य अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक एग्जाम 14 मई को आयोजित की जाएगी।

यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज मेन्स परीक्षा 23 से 25 मई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा संयुक्त राज्य वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी। सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन कार्यालय मुख्य एग्जाम 9 अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें-
SBI Clerk Prelims Result 2022: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
UGC NET June 2023: यूजीसी नेट 2023 तारीख का हुआ ऐलान, 13 जून से होगी परीक्षा