डिजिटल डेस्क, इंदौर। हार्ट ब्लॉकेज तब होता है, जब हार्ट की आर्टरी में होने वाला ब्लड फ्लो पार्शियली या पूरे तरीके से ब्लॉक हो जाता है। इसका कारण आर्टरी में प्लाक बिल्ड-अप होता है, जिससे शरीर में कई प्रकार के लक्षण देखने को मिलते हैं जो कि हार्ट ब्लॉकेज की तरफ इशारा करते हैं।
स्वस्थ हार्ट एक मिनट में 60 से 100 बार तक धड़कता है। मगर, हार्ट ब्लॉकेज होने की स्थिति में यह संख्या घट सकती है। इसी प्रकार के कई लक्षण हार्ट ब्लॉकेज में देखने को मिल सकते हैं, जिनकी पहचान करना बेहद जरूरी है। अगर आपको भी हार्ट ब्लॉकेज की पहचान करनी है तो पहचानें ये 6 संकेत…
इसे एंजाइना भी कहते हैं। सीने में एक दबाव, दर्द, कसाव या भारीपन सा महसूस होता है, जो कि हार्ट ब्लॉकेज का मुख्य लक्षण माना जाता है।
थोड़ी सी भी शारीरिक गतिविधि करने पर तत्काल थकान महसूस होती है। ब्लड का प्रवाह कम होने के कारण पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिलने से ऐसा होता है।
ब्लॉकेज की वजह से हार्ट बीट अनियमित हो सकती है। इसके स्किप होने की सेंसेशन हो सकती है या फिर बहुत धीमी सी हो जाती है।
जहां ये कई अन्य बिमारियों के आम लक्षणों में से एक है। वहीं, हार्ट ब्लॉकेज होने पर भी यह लक्षण दिखता है। जब अचानक उल्टी या मितली सी महसूस होने लगे और इसका कोई अन्य स्पष्ट कारण न हो, तो इसे हार्ट ब्लॉकेज का एक संकेत माना जा सकता है।
अगर अचानक से सिर घूमने लगे और ऐसे लगे कि कदम जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं। आपका कमरा आपके सामने घूमता हुआ नजर आए और नजर धुंधली सी होती जाए, तो इसे हार्ट ब्लॉकेज का गंभीर लक्षण समझें।
यह भी पढ़ें- शरीर को रखना है हेल्दी, तो रोजाना करना शुरू कर दें सूर्य नमस्कार… मिलेंगे कई फायदे
तापमान बढ़ने पर, सीढ़ियां चढ़ने पर या किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि करने पर आगे सांस फूलना शुरू हो जाए, जो असामान्य महसूस हो और सीने में दर्द की तरफ बढ़ता हुआ महसूस हो, तो इसे हार्ट ब्लॉकेज का संकेत मानें।