डिजिटल डेस्क, इंदौर। आयरन, कैल्शियम की कमी को पूरा करने से लेकर विटामिन सी और विटामिन ई की कमी से होने वाले नुकसान और फायदों के बारे में अब लगभग सभी जागरूक हो गए हैं। इसकी वे पूर्ति भी करते हैं।
मगर, क्या आप विटामिन बी5 के बारे में जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि इसकी कमी से आपको कौन सी प्रॉब्लम हो सकती है और क्या हैं इसके फायदे। आइए जानते हैं कि विटामिन बी5 क्या है, इसकी कमी के लक्षण क्या हैं और कैसे विटामिन बी5 हमारे शरीर को क्या अनेक फायदे मिलते हैं।
विटामिन बी5 को पैथोथेनिक एसिड नाम से भी जाना जाता है। ये पानी में घुलनशील विटामिन बी ग्रुप का एक विटामिन है। इसका हमारे शरीर में काम कार्बोहाईड्रेट, फैट्स और प्रोटीन को तोड़कर ऊर्जा में बदलने का होता है।
हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाए- एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन बी5 हार्ट में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करता है। इसका सही स्तर हमारे हार्ट की कोलेस्ट्रॉल सहित कई अन्य बीमारियों से रक्षा करता है और हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में खाने में शामिल करें ये फल… मिलेगा भरपूर प्रोटीन और दुरुस्त रहेगी सेहत
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे- विटामिन बी5 हमारे द्वारा खाए गए चीजों को एनर्जी में बदलने का काम करता है।
इम्यून सिस्टम मजबूत बनाए- विटामिन बी5के सही स्तर से हमारे शरीर में मौजूद एंटी बैक्टिरियल प्रॉपर्टीज हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है।
शरीर को एनर्जी देने वाला- विटामिन बी5हमारे शरीर में मौजूद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट्स को तोड़कर एनर्जी में बदलने का काम करता है।