डिजिटल डेस्क, इंदौर। दौर कोई भी हो, तेज दिमाग और स्ट्रॉन्ग मेमोरी पावर की जरूरत हर किसी को होती है। फिर चाहे वह स्टूडेंट्स हों, कामकाजी व्यक्ति हो या फिर बुजुर्ग। ऐसे में मानसिक एकाग्रता और मैमोरी पावर बढ़ाने के लिए सही खान-पान के साथ नियमित एक्सरसाइज करना भी बेहद जरूरी होता है।
इसमें सुबह के कुछ खास एक्सरसाइज दिमाग को एक्टिव बनाए रखने में सहायक होती हैं और ब्रेन सेल्स को पुनर्जीवित करने में मदद करती हैं। अनुलोम-विलोम और कपालभाति प्राणायाम मस्तिष्क में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाकर मानसिक स्पष्टता देते हैं।
वहीं, सूर्य नमस्कार और बालासन मानसिक शांति और सतर्कता बढ़ाते हैं। इसलिए इन्हें अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रभावी सुबह के एक्सरसाइज के बारे में जो आपके दिमाग को तेज बनाएंगी…
यह योगासन दिमाग तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है। इससे एकाग्रता बढ़ती है और तनाव कम होता है। रोजाना 5-10 मिनट इसका अभ्यास करने से मानसिक स्पष्टता मिलती है।
यह एक्सरसाइज ब्रेन सेल्स को एनर्जेटिक बनाती है और मानसिक थकान को दूर करती है। यह ब्रेन में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाकर याददाश्त सुधारने में सहायक होती है।
सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास न केवल शरीर को फ्लैक्सिबल बनाता है, बल्कि मस्तिष्क को भी केयरफुल और फोकस्ड रखता है। यह मस्तिष्क और शरीर के बीच तालमेल को सुधारता है।
सुबह उठकर कुछ मिनटों तक उंगलियों को तेजी से हिलाने, पजल सुलझाने या गणना करने जैसी ब्रेन जॉगिंग तकनीक अपनाने से मस्तिष्क अधिक सक्रिय होता है। यह खासकर छात्रों के लिए फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें- तेजी से युवाओं में बढ़ रहे आंत के कैंसर का क्या है कारण, जानिए कैसे करें बचाव
यह आसन दिमाग को आराम देकर एकाग्रता को बढ़ाता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। परीक्षा या काम के दबाव से गुजर रहे लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है।
इस व्यायाम में दाएं हाथ से बाएं घुटने को और बाएं हाथ से दाएं घुटने को छूते हैं। यह शरीर के दोनों भागों को जोड़कर ब्रेन के न्यूरॉन्स को सक्रिय करता है, जिससे फोकस और मेमोरी पावर बेहतर होती है।
यह भी पढ़ें- इंस्टेंट एनर्जी चाहिए तो रोज खाएं केला, मिलेंगे और भी फायदे
सुबह 10 मिनट ध्यान करने से मानसिक स्पष्टता और याददाश्त में सुधार होता है। यह मस्तिष्क के नर्वस सिस्टम को शांत कर स्ट्रेस को दूर करता है।
सुबह के ये एक्सरसाइज दिमाग को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्हें नियमित रूप से अपनाने से न केवल आपकी मेमोरी पावर बढ़ेगी बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी बना रहेगा।