डिजिटल डेस्क, इंदौर। बार्ली यानी जौ एक ऐसा अनाज है, जिसका फ्लेवर थोड़ा नटी होता है और इसे थोड़ा मेहनत कर के चबाना पड़ता है। मगर, ये ढेर सारे न्यूट्रियंट से भरपूर होता है, जिसके कारण अपनी डाइट में जौ जरूर शामिल करें।
जौ में ढेर सारे विटामिन, मिनरल, प्लांट कंपाउंड पाए जाते हैं। ये डाइटरी फाइबर का जबरदस्त स्रोत है, जिससे बॉवेल मूवमेंट हेल्दी बनी रहती है। ये भूख कम करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है। जौ ब्लड शुगर लेवल कम करता है।
एजिंग की प्रक्रिया को भी जौ धीमी करता है और इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट कैंसर तक से लड़ने की क्षमता रखते हैं। इसलिए 70 से 75% ग्लूटन युक्त गेहूं की रोटी की जगह अगर 5 से 8% जौ की रोटी का नियमित रूप से सेवन किया जाए, तो इसके ढेरों फायदे देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ये कंफर्ट फूड्स असल में बढ़ाते हैं स्ट्रेस, इन्हें तो छोड़ देने में ही है भलाई