जानें क्या होती है Skin Peeling, गर्मियों में बचाव के ये है तरीके
Skin Peeling treatment गर्मी में Skin Peeling एक सामान्य स्थिति है, जिसमें हाथ या पैर की ऊपरी त्वचा परत के रूप में झड़ने लगती है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 19 May 2023 12:55:47 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 May 2023 02:34:04 PM (IST)

Skin Peeling treatment। देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी के दिनों में लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक सामान्य समस्या Skin peeling की भी है। Skin peeling के चलते गर्मी के मौसम में कुछ लोगों के हाथों से चमड़ी निकलने लगती है और ज्यादा गंभीर समस्या होने पर हथेली से खून भी निकलने लगता है। सामान्य तौर पर यह समस्या 4 से 7 दिन के लिए होती है क्योंकि कुछ लोगों को यह ज्यादा समय के लिए भी हो जाती है।
जानें क्या है स्किन पीलिंग की समस्या
गर्मी में Skin Peeling एक सामान्य स्थिति है, जिसमें हाथ या पैर की ऊपरी त्वचा परत के रूप में झड़ने लगती है। कई बार Skin Peeling का सामान्य समस्या समझ कर अनदेखी कर दी जाती है, लेकिन ये गंभीर समस्या की ओर भी इशारा करती है।
इस कारण होती है Skin Peeling
गर्मी के मौसम में
Skin Peelingकी समस्या तब होती है, जब स्किन की बाहरी लेयर सूख कर झडने लगती है। स्किन की इस बाहरी लेयर को एपिडर्मिस के नाम से भी पहचाना जाता है। आमतौर पर स्किन पीलिंग स्किन को किसी संक्रमण से बचाने के लिए शरीर द्वारा की जाने वाली एक प्राकृतिक क्रिया मानी जाती है लेकिन कभी कभी यह गंभीर बीमारी के भी लक्षण हो सकते हैं।
इस कारण होती है Skin Peeling
- Skin Peeling की समस्या कुछ रसायनों के साइड इफेक्ट के कारण हो सकती है।
- Skin Peeling एलर्जी, संक्रमण या अन्य किसी रोग के कारण भी हो सकती है।
- सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आने का कारण भी स्किन पीलिंग होती है।
- शरीर में पानी की ज्यादा कमी के कारण भी Skin Peeling होती है।
- कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स या होम क्लींजर में मिल केमिकल के कारण भी Skin Peeling होती है।
- एक्जिमा, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस के कारण भी स्किन ड्राई होकर झड़ने लगती है।
Skin Peeling का ऐसे करें घरेलू उपचार
नारियल तेल
Skin Peeling से बचने के लिए घर में रखे नारियल तेल को सबसे अच्छा नेचुरल मॉइस्चराइजर माना जाता है। यह स्किन पीलिंग की समस्या को तेजी से रोकता है। प्रभावित जगह पर नारियल का तेल लगाकर हल्के हाथ से त्वचा की मालिश करना चाहिए।
खीरा का पेस्ट लगाएं
Skin Peeling रोकने के लिए खीरा का पेस्ट भी लगा सकते हैं या प्रभावित स्किन पर खीरा काटकर रख सकते हैं। खीरे में पानी और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है। एक खीरे की स्लाइस में काटकर प्रभावित स्थान पर 15 मिनट के लिए रख दें।
केला को मैश करके लगाएं
Skin Peeling में केला भी काफी राहत देता है। केले में विटामिन A, विटामिन B और विटामिन E भरपूर होता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। एक पके केले को मैश करके प्रभावित स्किन पर 30 मिनट के लिए रखें।
डिस्क्लेमर
स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।