डिजिटल डेस्क, इंदौर। शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हमें कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है। फाइबर, प्रोटीन, कार्ब्स, विटामिन, मिनरल आदि जैसे पोषक तत्व रोजाना रोटी, दाल, चावल, सब्जी के सेवन से हम प्राप्त करते हैं। उसी तरह फ्रूट्स का सेवन भी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना किया जाता है।
अक्सर घरों में केले, सेब, अनार आदि का सेवन लोग करते ही हैं। मगर, एक ऐसा फल है, जो अक्सर सर्दियों में आता है और इसे हम इसके स्वाद के कारण खाने के कतराते हैं। हम बात कर रहे हैं कमरख की।
ये ऐसा फ्रूट है, जो काफी खट्टा होता है। कमरख को स्टार फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। जानते हैं स्टार फ्रूट खाने के फायदे…
स्टार फ्रूट में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन दुरुस्त रखने में मदद करता है। इसके सेवन से कब्ज जैसी समस्या नहीं होती।
फाइबर से भरपूर स्टार फ्रूट कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है, जिससे स्ट्रोक आदि का खतरा कम होता है।
स्टार फ्रूट ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। इसमें पोटैशियम की मात्रा पाई जाती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखती है।
फाइबर से भरपूर स्टार फ्रूट वजन को कम करने में भी मदद करता है। इसके सेवन से लंबे समय तक पेट भरा रहता है, जिससे भूख कम लगती है और वजन नहीं बढ़ता।
यह भी पढ़ें- Raw Milk For Face: कच्चे दूध से त्वचा हो जाएगी एकदम गोरी, पढ़ें कैसे करें इस्तेमाल
कई पोषक तत्व जैसे विटामिन-सी, बी, आयरन, पोटैशियम, मिनरल, मैंगनीज आदि से भरपूर स्टार फ्रूट इम्यूनिटी मजबूत बनाएं रखता है।
यह भी पढ़ें- फर्मेंटेड फूड्स डेली डाइट का हैं अहम हिस्सा, टेस्ट के साथ गट हेल्थ भी कर देंगे बेहतर
स्टार फ्रूट का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने से भी रोकता है। इसमें बीटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और कैंसर होने का खतरा कम करता है।