डिजिटल डेस्क, इंदौर। रात में 8 बजे के बाद डिनर करना अनहेल्दी है क्योंकि रात के समय पेट की पाचन प्रक्रिया कमजोर होती है। इससे खाना पूरी तरह से पच नहीं पाता। साथ ही खाए हुए खाने से मिलने वाली कैलोरी बर्न नहीं होती और फैट के रुप में जमा होने लगती है।
फैट के जमा होने से वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। सोने से पहले भारी भोजन करने से अच्छी नींद भी नहीं आती। इससे पेट में गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं एक्स्ट्रा वजन के बढ़ने पर कई तरह की प्रॉब्लम जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम तक हो सकता है।
इसलिए सेहतमंद रहने के लिए उचित है कि आप अपने डिनर का समय रात 8 बजे से पहले का ही रखें और हल्का और संतुलित भोजन ही करें। इसके साथ ही अगर किसी कारण से आप देर रात को सोते हैं और आपको भूख लगती है तो क्या करें।
तब आप कुछ ऐसे फूड्स हैं, जिन्हें खाकर अपनी भूख मिटा सकते हैं। इन फूड्स का आपके सेहत पर कोई साईड इफेक्ट नहीं होगा। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में…
पोटैशियम, मैग्नीशियम, और फाइबर का अच्छा स्रोत होता है। यह मांसपेशियों को शक्ति प्रदान करने के साथ साथ हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और पाचन को संतुलित रखता है।
यह कैफिन रहित होती है। इसके साथ ही ये एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है, जो स्वस्थ नींद को बढ़ावा देते हैं। तनाव को कम करती है और पाचन को सुधारती है।
इसमें प्रोटीन और कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और मांसपेशियों को विकसित करता है।
इसमें फाइबर, प्रोटीन, आयरन और विटामिन बी होता है, जो पाचन को स्वस्थ रखता है और वजन को नियंत्रित रखता है।
इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, आयरन, और मैग्नीशियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है साथ ही मीठा खाने की क्रेविंग को भी मिटाता है।
यह प्रोटीन से भरपूर होता है। यह पेट को लम्बे समय तक भरकर रखता है। इससे ये रात में भूख को कम करता है।
यह भी पढ़ें- महिलाओं में फर्टिलिटी बढ़ाते हैं ये फूड प्रोडक्ट्स, खाने में जरूर करें शामिल
अच्छे एंटीऑक्सिडेंट्स का स्रोत होता है जो अच्छी नींद को बढ़ावा देता है।
विटामिन ई, प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत होता है, जो दिल की सेहत को बढ़ावा देता है और वजन को नियंत्रित रखता है।
यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह इस सब्जी का जूस पीने से नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल, दिनभर भी रहेंगे एनर्जेटिक
विटामिन सी का उत्कृष्ट स्रोत होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाता है और त्वचा को स्वस्थ रखता है।