डिजिटल डेस्क, इंदौर। आजकल की लाइफस्टाइल, काम के प्रेशर के कारण कम सोना, ज्यादा जागना, तनाव और अनहेल्दी खानपान (Unhealthy Eating Habits) की वजह से हमारा शरीर कई सारी बीमारियों का शिकार होता चला जा रहा है। इसमें मोटापा अपने आप में एक बहुत बड़ी बीमारी है।
ऐसे में खुद को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए अपनी लाइफ में कुछ हेल्दी हैबिट्स को अपनाना होगा। इसके साथ ही अपनी फूड हैबिट को भी हेल्दी रखना होगा, तभी आप इस मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं।
इसके लिए अपनी डाइट को नेचुरल रिसोर्स पर डिपेंड करना बेहतर ऑप्शन है। जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज आदि, जिसमें सब्जियों से बने जूस वेट लॉस करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सब्जियों से बने जूस के बारे में, जो आपको कुछ ही दिनों में फिट कर देंगी। नीचे बताए गए जूस को पीने से न सिर्फ आपको ऊर्जा मिलेगी, बल्कि ये आपकी एक्स्ट्रा चर्बी को भी गायब कर देंगे।
गाजर कम कैलोरी वाली जड़ वाली सब्जी है। इसमें विटामिन ए और कैरोटीनॉयड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका जूस भूख को शांत करने और पाचन को बढ़ावा देने वाला होता है। इससे वेट लॉस करने में मदद मिलती है और चर्बी तेजी से कम होती है।
केल, पालक और पत्ता गोभी जैसी हरी सब्जियों से बनने वाला जूस कम कैलोरी वाला बेहतरीन विकल्प होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो संपूर्ण शरीर को पोषण देते हुए वेट लॉस में सहायक होता है।
यह भी पढ़ें- Dental Health Alert: ठंडा खाने में झनझनाहट तो समय पर लें उपचार
हाई फाइबर और पानी से भरपूर खीरे से बना जूस एक हाइड्रेटिंग ड्रिंक है, जिसे पीकर शरीर हाइड्रेटेड रहता है। इसमें मौजूद फाइबर भूख में कमी लाता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है। वैसे आप चाहें, तो खीरे को अपने सलाद में भी जरूर शामिल करें।
कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा जूस मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है। इससे फैट को बर्न करने में आसानी होती है और तेजी से चर्बी छटती है।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज और डिप्रेशन का है गहरा नाता, इसे समझें और बचाव के तरीके जानें
कम कैलोरी और हाई फाइबर से भरपूर चुकंदर के जूस के सेवन से पेट भरा हुआ महसूस होता है। इससे हमें वेट लॉस करने में आसानी होती है।