
डिजिटल डेस्क। किडनी यानी गुर्दे, हमारे शरीर में विषैले पदार्थों को छानने और बाहर निकालने का काम करते हैं। अगर ये ठीक से काम न करें तो शरीर में कई समस्याएं शुरू हो सकती हैं, जो धीरे-धीरे गंभीर बीमारियों का रूप ले लेती हैं। खासतौर पर महिलाओं में किडनी से जुड़ी बीमारियों के लक्षण कई बार नजरअंदाज कर दिए जाते हैं, जिससे समस्या बढ़ जाती है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए Only My Health Team ने लखनऊ के सहारा अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुमीत निगम से बात की। ऐसे में, आइए जानते हैं किडनी खराब होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है?
1. बार-बार थकान और कमजोरी
महिलाएं अगर बिना किसी खास वजह के हमेशा थकी हुई महसूस करें, तो यह किडनी की खराबी का लक्षण हो सकता है। किडनी जब सही से काम नहीं करती तो शरीर में विषैले तत्व इकट्ठा होने लगते हैं, जिससे थकावट और एनीमिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
2. नींद न आना
किडनी की खराबी से शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे नींद में बाधा आती है। महिलाएं रात में बार-बार जागना या ठीक से न सो पाने जैसी समस्याएं झेल सकती हैं। मोटापा और स्लीप एपनिया जैसी समस्याएं भी किडनी रोग से जुड़ी हो सकती हैं।
3. त्वचा में खुजली और सूखापन
अगर आपकी त्वचा बार-बार खुजली करे या रूखी महसूस हो, तो यह किडनी में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। किडनी का काम होता है खनिजों और पोषक तत्वों का संतुलन बनाए रखना। इस संतुलन में गड़बड़ी से त्वचा की स्थिति बिगड़ सकती है।
4. बार-बार पेशाब आना
अगर दिन या रात में बार-बार पेशाब लगती है, तो यह किडनी से जुड़ी गड़बड़ी हो सकती है। यह संकेत देता है कि आपके गुर्दे फिल्टरिंग का काम सही से नहीं कर पा रहे।
5. मूत्र में खून आना
मूत्र में खून दिखना एक गंभीर संकेत है। यह किडनी के संक्रमण, पथरी या ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। इसे कभी भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: 20 रुपए का लालच देकर छीन ली मासूम की जान, CCTV से खुले राज, दहल गए लोग
6. पैरों और टखनों में सूजन
किडनी की खराबी के कारण शरीर में सोडियम जमा होने लगता है, जिससे पैरों और टखनों में सूजन आ सकती है। यह हृदय रोग या लिवर की समस्या की शुरुआत भी हो सकती है।
7. मूत्र में झाग आना
अगर आपके पेशाब में झाग दिखे जो देर तक बना रहे, तो यह संकेत है कि आपके मूत्र में प्रोटीन की मात्रा अधिक है। यह किडनी में खराबी का शुरुआती लक्षण हो सकता है।