Abhinandan Varthaman की पूरी कहानी: बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन के आधुनिक F16 विमान को ध्वस्त करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (अब ग्रुप कैप्टन) को सोमवार को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। Abhinandan Varthaman की साहस की यह पूरी कहानी हर भारतीय के जेहन में है। हर भारतीय को याद है कि किस तरह Abhinandan Varthaman ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश किया, उसके आधुनिक विमान को मार गिराया, खुद को विमान पर मिसाइल लगने पर दुश्मन के इलाके में छलांग लगाई, करीब 60 घंटे दुश्मन के कब्जे में रहे, पूरी दृढ़ता रखी और आखिरी में सुरक्षित भारत लाए गए। यहां जानिए Abhinandan Varthaman की पूरी कहानी
Abhinandan Varthaman की भारत वापसी की पहली झलक
दो दिन के इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने 1 मार्च 20219 शुक्रवार रात विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था। वाघा बॉर्डर के जरिये अभिनंदन अटारी पहुंचे थे और उन्होंने देश में दोबारा कदम रखा था। इस दौरान इंडियन एयरफोर्स के आला अधिकारी मौजूद थे। (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Abhinandan Varthaman के नाम से खौफ खाने लगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने दावा किया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था अगर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को रात नौ बजे तक नहीं छोड़ा गया तो भारत हमला कर देगा। इस बैठक में पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था। (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Abhinandan Varthaman को चाय पिलाने वाले शख्स का इंटरव्यु हुआ था वायरल
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराने के दौरान पाक सीमा में पहुंचे विंग कमांडर Abhinandan Varthaman का चाय पिलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पाक के एक पत्रकार द्वारा Abhinandan को चाय पिलाने वाले शख्स का इंटरव्यू लिया गया था। इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद पाक पत्रकार का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा था। पाक यूजर्स भी इस इंटरव्यू के बाद पाक पत्रकार की जमकर खिंचाई कर रहे थे। (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पूरे देश में छाई गई थीं अभिनंदन की मूंछे
अभिनंदन के सुरक्षित भारत लौटने के बाद उनकी मूंछे ट्रेंड में रही। हर कोई उनकी स्टाइल वाली मूंछे रख रहा था। तब कांग्रेस नेता अधीर राजन चौधरी ने संसद में अपने भाषण के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मूंछों का जिक्र करते हुए कहा था कि अभिनंदन वर्तमान की मूंछों को अवार्ड मिलना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने उनकी मूंछों को 'राष्ट्रीय मूंछ' का दर्जा देने की बात भी कह डाली। (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पाक ने अभिनंदन को नए कपड़े तो दिलाए, लेकिन नहीं लौटाई थी पिस्टल
वाघा बॉर्डर से लौटते वक्त अभिनंदन ने जो कपड़े पहन रखे थे, वे पाकिस्तान ने सरकार ने दिए थे। हालांकि पाकिस्तान ने अभिनंदन की पिस्टल नहीं लौटाई थी। पाकिस्तान ने भारतीय पायलट का पूरा सामान वापस नहीं किया था। अभिनंदन की घड़ी, मोजे और चश्मा तो लौटा दिया था, लेकिन उनकी पिस्टल, मैप और सर्वाइवल किट को वापस नहीं किया। वहीं जब पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों के हवाले किया तब उनके साथ एक महिला भी नजर आई थी। इन मोहतरमा का नाम है डॉ. फरिहा बुगती। फरिहा भारत के आईएफएस के बराबर अधिकारी हैं और अपने विदेश कार्यालय (भारत के विदेश मंत्रालय के समकक्ष) पर भारत के मामलों को संभालने की प्रभारी हैं। (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Pakistan में चाय के विज्ञापन में नजर आए Wing Commander Abhinandan
भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी का पाकिस्तान भी कायल हो गया है। वहां की एक चाय के विज्ञापन में विंग कमांडर का वह वीडियो चलाया जा रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी सेना की ओर से दी गई चाय पीने के बाद कहते हैं- द टी इज फैंटास्टिक, थैंक्यू। यह वीडियो अब दुनियाभर में वायरल हो रहा है। (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: इन वजहों से अभिनंदन को जल्द रिहा करने पर मजबूर हुआ था पाकिस्तान