
Delhi: दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से यात्रियों के सामान की चोरी के मामलों को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में एक लोडर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक iPhone के अलावा 13 कीमती घड़ियाँ भी बरामद हुई हैं। लोडर की गिरफ्तारी से चोरी के कई पुराने मामलों का खुलासा हुआ है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से सामान चोरी के मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक सामान चोरी में शामिल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से काफी सामान बरामद किया गया है।
इस साल जून में दिल्ली निवासी अनिल कपूर ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक जब वो अपने परिवार के साथ कनाडा जा रहे थे, तो लुफ्थांसा एयरलाइंस से व्हीलचेयर सहायता ली थी। इस दौरान वो अपने बेटे को गिफ्ट करने के लिए एक नया iPhone14 Pro Max 1TB ले जा रहे थे, जिसकी कीमत लगभग 1,75,000 रुपये थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे चेक-इन प्रक्रिया के दौरान अपने बैग में फोन रख रहे थे, तो व्हीलचेयर पर उनकी सहायता करने वाला व्यक्ति उन्हें देख रहा था। जब वह कनाडा पहुंचे तो पता चला कि बैग से आईफोन गायब है और उसका लॉक भी टूटा हुआ है।
दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद लोडरों पर नजर रखनी शुरु कर दी और आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से आईफोन 14 प्रो मैक्स की बरामदगी के साथ 13 हाई-एंड कलाई घड़ियां भी बरामद हुईं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डा पुलिस के लगातार प्रयासों के कारण इस साल चोरी हुए 35 मोबाइल फोन, एक इनोवा कार, एक मोटरसाइकिल, सात घरेलू सामान, 10 सोने की वस्तुएं और 13 महंगी कलाई घड़ियां बरामद की गई हैं।