Land for Jobs Scam: ED दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव, सोमवार को लालू यादव से हुई थी 10 घंटे पूछताछ
Land for Jobs Scam: तेजस्वी यादव को पटना स्थित ईडी कार्यालय ने तलब किया गया है। कल लालू यादव से पूछताछ हुई थी। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 09:47:37 AM (IST)Updated Date: Tue, 30 Jan 2024 02:50:12 PM (IST)
लालू की बेटी का आरोप है कि ईडी उनके बीमार पिता को परेशान कर रही है।HighLights
- UPA-1 के समय रेल मंत्री थे लालू यादव
- 2004-2009 के दौरान रेलवे में ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप
- लालू के साथ ही पत्नी राबड़ी देव के साथ पुत्र और पुत्री भी आरोपी
एजेंसी, पटना। जॉब फॉर लैंड (Land for Jobs) मामले में लालू यादव का परिवार घिरता जा रहा है। एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, वहीं आज तेजस्वी यादव को पटना स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया।
करीब 11.30 बजे तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
लालू यादव पर आरोप है कि उनके रेल मंत्री रहते रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से उनकी जमीन अपने नाम करवाई गई थी।
राबड़ी देवी की गौशाला में काम करने वाले के नाम ली गई जमीन
इससे पहले ईडी ने राबड़ी देवी को लेकर बड़ा दावा किया। जांच एजेंसी ने बताया कि किस तरह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी की गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के एक अभ्यर्थी से संपत्ति हासिल की थी और बाद में उसे लालू की पुत्री हेमा यादव को स्थानांतरित कर दिया था।
ईडी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें कुछ अन्य लोगों के साथ लालू के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी एवं उनकी पुत्रियों मीसा भारती व हेमा यादव को आरोपित बनाया गया था।
![naidunia_image]()
नौकरी के बदले जमीन घोटाले के आरोप पत्र में ईडी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के कथित करीबी सहयोगी अमित कात्याल, घोटाले के कथित लाभार्थी और पूर्व गौशाला कर्मचारी हृदयानंद चौधरी तथा दो कंपनियों- एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड- को उनके साझा निदेशक शारीकुल बारी के माध्यम से नामजद किया गया था।