Weather Alert: जून में भीषण गर्मी, जुलाई में भारी बारिश, जानिए बिहार, बंगाल समेत एमपी-सीजी, यूपी के मौसम का हाल
Weather Alert: बिहार और पश्चिम बंगाल में पिछले महीने भीषण गर्मी पड़ी थी। मौसम वैज्ञानिक इसे चेतावनी के रूप में देख रहे हैं। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 02 Jul 2023 12:37:37 PM (IST)Updated Date: Sun, 02 Jul 2023 01:04:22 PM (IST)

Monsoon 2023: मानसून के कारण देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अलर्ट के बीच बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच, बिहार और पश्चिम बंगाल को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
जून में भीषण गर्मी भारत के लिए चिंता की बात
मौसम विभाग के मुताबिक, जून में बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ी। बिहार में तो 50 से 60 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। मानसून में देरी के कारण ये हालात बने, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में इतनी भीषण गर्मी पर्यावरण के लिहाज से चिंता का विषय है। ऐसे हालात में मरने वालों की संख्या कई हजार तक पहुंच सकती है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल अप्रैल और मई में लू वाले दिन कम रहे, लेकिन जून की गर्मी को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए।
Monsoon Updates: जानिए कहां हो रही भारी बारिश
MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है। समूचे प्रदेश के आसमान पर बादलों का डेरा है, हालांकि इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर जैसे शहरों में मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी फुहारों का दौर जारी रहेगा।
CG Weather: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों भारी बारिश हुई, लेकिन अब ब्रेक लग गया है। इस कारण तापमान भी बढ़ने लगा है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक, उत्तर पश्चिम राजस्थान से मणिपुर तक एक सिस्टम बना है, जिसके कारण कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। कानपुर और लखनऊ समेत 50 से अधिक शहरों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक यह क्रम जारी रहेगा।
Delhi Weather: दिल्ली में सुहाना मौसम है। रविवार शाम को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, यही क्रम आने वाले दिनों में जारी रहेगा।
IMD Alert: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने ताजा अलर्ट में उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात, अहम और महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इसी तरह केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।