Love Marriage Upay: कई लोग लव मैरिज करना चाहते हैं। उनमें अधिकांश इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं। कई बार जन्म कुंडली और ग्रहों के कारण प्रेम विवाह नहीं हो पाता है। इसलिए कई बार व्यक्ति के योग नहीं बन पाते हैं। ऐसी बातों से निराश हो चुके लोगों के लिए हम एक सुकून देने वाली बात बताने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में एक मंत्र का उल्लेख है। यह मंत्र आपके लव मैरिज का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मंत्र के नियमित जाप से प्रेम विवाह की संभावना बढ़ जाती है।
प्रेम विवाह के उपाय
अगर आप कुछ ज्योतिषीय उपाय करते हैं, तो प्रेम विवाह की संभावना बढ़ जाती है। स्कंद पुराण में जानकी स्तुति का वर्णन है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं तो श्रीराम और माता सीता की नियमित पूजा करें। श्री जानकी स्तुति की माला का जाप भी करें। इन उपायों को आजमाने से प्रेम विवाह में आ रही हर बाधा दूर हो जाएगी। इतना ही नहीं जीवन के सभी संकट भी दूर हो जाते हैं। अशुभ ग्रहों से मुक्ति मिलती है। वहीं शत्रुओं द्वारा उत्पन्न कष्ट दूर होते हैं।
श्री जानकी स्तुति पाठ
जानकि त्वां नमस्यामि सर्वपापप्रणाशिनीम् ।
जानकि त्वां नमस्यामि सर्वपापप्रणाशिनीम् ।।
दारिद्र्यरणसंहत्रीं भक्तानाभिष्टदायिनीम् ।
विदेहराजतनयां राघवानन्दकारिणीम् ।।
भूमेर्दुहितरं विद्यां नमामि प्रकृतिं शिवाम् ।
पौलस्त्यैश्वर्यसन्त्री भक्ताभीष्टां सरस्वतीम् ।।
पतिव्रताधुरीणां त्वां नमामि जनकात्मजाम् ।
अनुग्रहपरामृद्धिमनघां हरिवल्लभाम् ।।
आत्मविद्यां त्रयीरूपामुमारूपां नमाम्यहम् ।
प्रसादाभिमुखीं लक्ष्मीं क्षीराब्धितनयां शुभाम् ।।
नमामि चन्द्रभगिनीं सीतां सर्वाङ्गसुन्दरीम् ।
नमामि धर्मनिलयां करुणां वेदमातरम् ।।
पद्मालयां पद्महस्तां विष्णुवक्षस्थलालयाम् ।
नमामि चन्द्रनिलयां सीतां चन्द्रनिभाननाम् ।।
आह्लादरूपिणीं सिद्धि शिवां शिवकरी सतीम् ।
नमामि विश्वजननीं रामचन्द्रेष्टवल्लभाम् ।।
सीतां सर्वानवद्याङ्गीं भजामि सततं हृदा ।
इति श्रीस्कन्दमहापुराणे सेतुमाहात्म्ये श्रीजानकीस्तुतिः सम्पूर्णा ।।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
यह भी पढ़ें-
एक्वेरियम में मछली का मरना देता है ये संकेत, जानिए क्या कहता है फेंगशुई
साप्ताहिक अंक राशिफल 28 नवंबर से 4 दिसंबर, जानिए कैसा रहेगा सभी भाग्यांकों के लिए आने वाला सप्ताह
क्या आप शनि दोष से प्रभावित हैं, इन उपायों से नौकरी और व्यापार में होगा बड़ा लाभ