डिजिटल डेस्क, उज्जैन (Rinmukteshwar Mahadev Temple Ujjain)। महाकाल की नगरी उज्जैन में 84 महादेव मंदिरों का बड़ा महत्व है। श्रावण माह में महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्त 84 महादेव के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करते हैं। इन 84 महादेव मंदिरों में एक श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर है, मान्यता है कि यहां होने वाली पीली पूजा (Peeli Puja benefits) करने से कई जन्मों के ऋण से मुक्ति मिल जाती है। अगर कोई धन का कर्ज नहीं चुका पा रहा हो या किसी की ज्योतिषियों ने जन्म कुंडली में पितृ ऋण या देवताओं का ऋण बताया हो, ऐसे में भगवान ऋणमुक्तेश्वर उन्हें सभी ऋणों से मुक्ति दिलाते हैं।
उज्जैन के जूना सोमवारिया के पास शिप्रा नदी के तट पर भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर है। यह मंदिर एक विशाल वृक्ष के नीचे स्थित है। मान्यता है कि राजा हरिशचंद्र को भी यहां पर सभी ऋणों से मुक्ति मिली थी। वहीं जब भगवान श्रीकृष्ण जब उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने आए थे, तो मित्र सुदामा जी ने यहीं पर उन्हें श्री शिव सहस्त्रनामावली सुनाई थी। श्रावण के दौरान यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sawan Month में करेंगे जलाभिषेक और चढ़ाएंगे बेलपत्र, तो दूर होगा गृह क्लेश
उज्जैन के ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पीली पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पूजा के करने से सभी प्रकार के ऋणों से मुक्ति मिलती है। इस पूजा में केवल पीली वस्तुओं का ही उपयोग किया जाता है। इसमें पीले फूल, हल्दी, मसूर की दाल, चने की दाल, गुड़ को एक पीले वस्त्र के अंदर में बांधा जाता है।
इस दौरान भगवान से वह मनोकामना भी की जाती है, जिसके लिए पूजा की जा रही है। फिर पीले वस्त्र की पोटली को ऋणमुक्तेश्वर महादेव की जलाधारी में अर्पित कर दिया जाता है। इसके साथ ही जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह पूजा फलदायी बताई जाती है।
यह भी पढ़ें : इन चीजों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की पूजा, नोट कीजिए ये जरूरी सामान
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।'