धनतेरस के दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख लाना शुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि शंख से देवी लक्षणी अत्यंत प्रसन्न होती है और घर में प्रवेश करती है। इस दिन रुद्राक्ष की माला खरीदना भी अच्छा होता है।
धनतेरस पर्व पर नए बर्तन खरीदना चाहिए। चांदी के बर्तन खरीदने की क्षमता न हो तो इस दिन पीतल के बर्तन भी खरीद सकते हैं। चांदी को चन्द्रमा का प्रतीक माना जाता है। कुछ लोग इस तिथि को गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं।
धनतेरस के दिन वाहन खरीदना भी शुभ माना जाता है। इस दिन यदि आपको कार खरीदना है तो कार का भुगतान पहले ही कर देना चाहिए। धरतेरस की दिन पैसे का भुगतान नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कंप्यूटर और बिजली के उपकरण भी खरीद सकते हैं।
स्फटिक का श्रीयंत्र घर लाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है। धनतेरस पर घर में स्फटिक का श्रीयंत्र लगाने के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए। इस श्रीयंत्र को केसरिया कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए, जिससे पूरे वर्ष बरकत बनी रहती है।
धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है। झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। दीपावली के मौके पर नई झाड़ू लाकर घर की सफाई करना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'