खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत को जीत के लिए 192 का लक्ष्य मिला है। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्टम्प तक 40 रन बना लिए है। टीम को जीत के लिए 152 रन चाहिए।
मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा सरफराज खान से नाराज हो गए। सरफराज बिना हेलमेट पहने क्लोज इन पोजीशन पर फील्डिंग करने के लिए पहुंच गए। रोहित के डांटने के बाद सरफराज ने हेलमेट पहना।
पूरी घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 47वें ओवर में हुई। कुलदीप यादव बॉलिंग कर रहे थे। चौथी गेंद से पहले रोहित शर्मा ने सरफराज खान को सिली मिड ऑफ पर बुलाया। कप्तान के कहने पर सरफराज बिना हेलमेट पहने ही खड़े हो गए। जिसपर रोहित ने फटकार लगाते हुए कहा, 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का।'
🔊 Hear this! Rohit does not want Sarfaraz to be a hero?🤔#INDvsENG #IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #JioCinemaSports pic.twitter.com/ZtIsnEZM67
— JioCinema (@JioCinema) February 25, 2024
भारत ने तीसरे दिन ध्रुव जुरेल 90 रन के बाद स्पिनरों की फिरकी से इंग्लैंड को हार की कगार पर खड़ा कर दिया। ध्रुव की पारी से भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए। इसके बाद 46 रनों की बढ़त लेकर दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम 145 रनों पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 5 और कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए है।