खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 1st T2oI Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज रविवार (10 दिसंबर) से शुरू होगी। पहला मैच किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम, डरबन में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। मैच वाले दिन डरबन में बारिश हो सकती है। ऐसे में मैच रद्द होने का खतरा है।
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। टीम का वेलकम बारिश के साथ हुआ। शहर में कई दिनों से बरसात हो रही है। हालांकि गुरुवार को बारिश में कम हुई है। मैच से एक दिन पहले भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
रविवार को डरबन में बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है। इसकी संभावना 78% तक है। हवाएं 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और नमी 90% तक रहेगी। मैच रात्रि 7 बजे से खेला जाएगा।
केएल राहुल (वनडे) और सूर्यकुमार यादव (टी20) सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली को दोनों फॉर्मेट में आराम दिया गया है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में कई बदलाव किए हैं। जिसमें शुभमन गिल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आराम दिया गया है। ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन ने जगह बनाई है। गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर शामिल है। जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। टी20 में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। उन्हें सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और सिराज को जगह मिली है।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।