खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA T20I Live Streaming: विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया अपना पहला विदेशी टूर साउथ अफ्रीका करेगी। 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर इतने ही मैचों की दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी। दौरे का समापन दो टेस्ट मुकाबलों के साथ होगा। जिसमें सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे।
बीसीसीआई ने तीन फॉर्मेंट की सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव है। वनडे सीरीज की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। वहीं, रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे। बता दें विराट और रोहित टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे।
पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम, डबरन में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम, पोर्ट एलिजाबेथ में रात 8.30 बजे से में खेला जाएगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर को द वांडरर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग में रात 8.30 बजे से में खेला जाएगा।
पहला वनडे 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 19 दिसंबर को केबेरा में खेला जाएगा।
तीसरा वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में होगा।
पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 तक केप टाउन में खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। वहीं, लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरसी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स।
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डे जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एंगीडी, किगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेनेन।