खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA T20I: ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल जाएगी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है। युवा खिलाड़ियों से लबरेज टीम ने 6 दिसंबर को अफ्रीका दी धरती पर कदम रखा। इस दौरान भारतीय प्लेयर्स अपना सूटकेस सिर पर रखकर भागते नजर आए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
भारतीय टीम का बीसीसीआई ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मैन इन ब्लू के सफर को दिखाया गया है। जिसमें खिलाड़ी बारिश के कारण ट्रॉली को सिर पर रखकर भागते दिखाई दिए।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को सीरीज जीताने तीन कप्तान जिम्मेदारी संभालेंगे। टी20 सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव, वनडे की कप्तानी केएल राहुल और टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए ये सीरीज अहम मानी जा रही है।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।