Itel Magic X Pro: 2999 रुपये में आया धांसू 4G फोन, एक साथ 8 डिवाइस में चलेगा इंटरनेट
Itel Magic X Pro: आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4G VoLTE और ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट करता है। इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले आती है। मोबाइल का साइज छोटा और डि ...और पढ़ें
By Kushagra ValuskarEdited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 09 Dec 2022 07:27:32 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Dec 2022 07:27:32 PM (IST)
Itel Magic X Pro: आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4G VoLTE और ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट करता है। इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले आती है। मोबाइल का साइज छोटा और डिजाइन बढ़िया है। मैजिक एक्स प्रो में 8 गेम पहले से इंस्टॉल हैं।Itel Magic X Pro: भारत के मोबाइल ब्रांड आईटेल ने अपना नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। Itel Magic X Pro 4G कंपनी का लेटेस्ट मोबाइल है। यह हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करता है जो 8 डिवाइस तक कनेक्ट हो सकता है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि मैजिक एक्स प्रो 4जी फीचर फोन 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, असमी और उर्दू शामिल हैं। यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं Magic X Pro फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4G फीचर्स (Itel Magic X Pro 4G Features)
आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4G VoLTE और ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट करता है। इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले आती है। मोबाइल का साइज छोटा और डिजाइन बढ़िया है। मैजिक एक्स प्रो में 8 गेम पहले से इंस्टॉल हैं। इस फोन में रियर VGA कैमरा दिया गया है। यह
आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4G बैटरी (Itel Magic X Pro 4G Battery)
फोन के जरिए आठ डिवाइस को हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सकते हैं। आईटेल मैजिक एक्स प्रो में चार्जर और वायरलेस हेडसेट भी मिलता है। यह फीचर मोबाइल एचडी इनेबल VoLTE कॉल और LetsChat ग्रुप के साथ आता है। फोन में 2500mAh की बैटरी है।
आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4G कीमत (Itel Magic X Pro 4G Price)
आईटेल के इस नए फोन की कीमत 2,999 रुपये है। यह फीचर फोन दो साल की सर्विस वारंटी के साथ आता है। मैजिक एक्स प्रो में एफएम रेडियो मिलता है। इसके अलावा Built-in BoomPlay के जरिए 74 मिलियन गाने स्ट्रीम कर सकते हैं।