
टेक्नोलॉजी डेस्क: ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट करने के लिए काफी लोग Google Pay का उपयोग करते हैं। UPI Payment के लिए G Pay एक चर्चित और भरोसेमंद एप है। इस ऐप पर ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं, जिससे युजर्स का काम आसान हो जाता है, ऐसा ही एक फीचर है, बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बदलने का। अगर कोई यूजर अपना पिन भूल गया है और उसके पास उसका डेबिट कार्ड नहीं है, तो इस फीचर का उपयोग कर वह आसानी से अपना पिन बदल सकता है।
यह फीचर Google Pay के साथ-साथ अन्य यूपीआई एप्स में भी मिलता है। आपके पास डेबिट कार्ड नहीं होने पर आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से आसानी से कुछ स्टेप्स में पिन बदला जा सकता है। Google Pay में यह तरीका सबसे ज्यादा तब काम आता है, जब आपको इमरजेंसी में पिन बदलना हो और आपके पास डेबिट कार्ड नहीं हो। इस फीचर में एक पेंच यह है कि सभी बैंक ऐसी सुविधा नहीं देते हैं।
यदि आपका बैंक आधार कार्ड वेरिफिकेशन के जरिए यूपीआई पिन जनरेट करने की सुविधा देता है, तो आप Googl Pay पर आसानी से यूपीआई पिन बदल सकते हैं। उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
यह भी पढ़ें- Youtube यूजर्स के लिए गुड न्यूज, अब सीधे ऐप से ही कर पाएंगे चैट और वीडियो शेयरिंग, जल्द आएगा नया फीचर
बता दें कि यह तरीका सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए हैं, जिन्होंने गूगल पे में बैंक अकाउंट आधार वेरिफिकेशन से जोड़ रखा है। साथ ही आपका आधार और बैंक अकाउंट एक ही नंबर से लिंक होना चाहिए। वरना ओटीपी नहीं आएगा।