
एजेंसी देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना निकल कर सामने आई है। यहां आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा को डरा धमका कर कई महीने से उसके साथ दुष्कर्म किया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपित प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फारेंसिक टीम ने स्कूल में जाकर साक्ष्य एकत्र किए।
महीनों तक दुष्कर्म
शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले पीएसी जवान की 12 वर्षीय पुत्री द किड्स वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ती है। कई महीनों से छात्रा हमेशा डरी-सहमी व परेशान दिख रही है। ड्यूटी से आने पर जब पिता ने छात्रा से डरे सहमे रहने के बारे में जानकारी की तो छात्रा ने प्रबंधक पर महीनों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा जब स्कूल में अपनी कक्षा से टायलेट की तरफ जाती थी तो प्रबंधक अपने आफिस में बुलाते थे। आफिस में बने टायलेट में ले जाकर कक्षा में फेल करने व जान से मारने की धमकी देकर उसके कपड़े उतरवाते थे। आफिस में ही छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब भी छात्रा उसका विरोध करने की कोशिश करती, तो वह उसकी पिटाई करता था। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। डर के चलते छात्रा ने घटना छिपाई। वह डरी सहमी थी। पीड़ित छात्रा के पिता ने रविवार को प्रबंधक के विरुद्ध तहरीर दी।
पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर सीओ सदर,संजय कुमार रेड्डी ने कहा कि "पिता की तहरीर पर आरोपित प्रबंधक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फारेंसिक टीम भी स्कूल में साक्ष्य जुटाने के लिए गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"