IND vs AFG Match: इंदौर में टी-20 मैच आज, इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, जानिये परिवर्तित रूट
IND vs AFG Match: दर्शक जंजीरवाला चौराहे और लैंटर्न चौराहे से पैदल ही स्टेडियम पहुंचेंगे। रात 8 बजे से मैच समाप्ति के एक घंटा पहले तक स्टेडियम के सामने की एक लेन वाहनों के लिए चालू रहेगी।
By raghav tiwari
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 13 Jan 2024 06:03:32 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Jan 2024 07:37:35 AM (IST)
मैच वाले दिन यह रहेगा ट्रैफिक प्लान।HighLights
- इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा।
- हुकमचंद घंटाघर और पंचम की फैल की ओर से आने वाले दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से होगा।
- लैंटर्न चौराहे की तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकेंगे।
IND vs AFG: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी किया गया है। दाेपहर दो बजे से लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे तरफ जाने वाला मार्ग मैच समाप्ति तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान केवल पासधारी और इमरजेंसी वाहन ही आ-जा सकेंगे।
वहीं रात 8 बजे से मैच समाप्ति के एक घंटे पहले तक लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रोड की एक साइड यातायात चालू रहेगा। हुकमचंद घंटाघर और पंचम की फैल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से होगा। लैंटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकते हैं।
![naidunia_image]()
इन रास्तों का करें उपयोग
- डायवर्शन के दौरान सिटी बस तथा पासधारक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के सवारी वाहन आवश्यकता अनुसार रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे।
- गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाले वाहन चालक ढक्कनवाला कुआं होकर श्रीमाया/ मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते हैं।
- रीगल चौराहे से एमजी रोड एवं हाई कोर्ट/पलासिया की ओर जाने वाले वाहन मधुमिलन के लिए जा सकते हैं।
- विजय नगर से आने वाले वाहन जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते हैं वो एलआइजी चौराहा से पाटनीपुरा, परदेशीपुरा एवं सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते हैं।
- रीगल से पलासिया जाने वाले वाहन व्हाइट चर्च से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
- मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर एवं इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पाटनीपुरा से एलआइजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
- शेल्बी हास्पिटल से जंजीरवाला चौराहे होकर लैंटर्न चौराहा जाने वाले वाहन बाफना बंगले के सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
- एमजी रोड तथा रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
- सिटी बसें घंटाघर एवं हाई कोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी, जहां से स्टेडियम की ओर पैदल जा सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
- यशवंत क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
- अभय प्रशाल एवं आइटीसी पार्किंग (लैंटर्न चौराहा/यशवंत क्लब रोड की तरफ से आने वाले पासधारकों के लिए)
- बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (घंटाघर की तरफ से आने वाले पासधारकों के लिए)
- विवेकानंद स्कूल पार्किग (घंटाघर की तरफ से आने वाले पासधारकों के लिए)
- आइडीए परिसर पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
- बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए))
- एसजीएसआइटीएस कैम्पस पार्किंग (सभी के लिए)
- पंचम की फैल स्थित मैदान पार्किंग (सभी के लिए)
परेशानी से बचना है तो इन मार्गों पर न जाएं
- पलासिया से घंटाघर, हाई कोर्ट, रीगल तिराहा मार्ग।
- मालवा मिल से लैंटर्न चौराहा, हाई कोर्ट मार्ग।
- गीताभवन से घंटाघर जाने वाला मार्ग।
- मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा जाने वाला मार्ग।