Knee Pain: इस कारण से होता है घुटनों में दर्द, कितना कारगर होता है रिप्लेसमेंट
Knee Pain Causes ऑस्टियो-आर्थराइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हड्डियों में मौजूद टिशू में लचीलापन कम होने लगता है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 04 Aug 2023 12:47:28 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Aug 2023 12:47:28 PM (IST)
ऑस्टियो आर्थराइटिस में सबसे आखिरी स्टेज में घुटनों का रिप्लेसमेंट ही इलाज होता है। Knee Pain Causes। आजकल कई लोगों को घुटने के दर्द से संबंधित समस्याएं होती हैं जो सामान्य बात नहीं है क्योंकि यह आर्थराइटिस का शुरुआती लक्षण हो सकता है। आर्थराइटिस की समस्या को दो प्रकार से देखा जाता है, जिसमें पहला रुमेटाइड आर्थराइटिस और दूसरा ऑस्टियो आर्थराइटिस। इनमें से ऑस्टियो आर्थराइटिस अधिकांश लोगों में देखा जा सकता है, जिसे घुटनों का गठिया रोग भी कहा जाता है। ऑस्टियो आर्थराइटिस को लेकर सभी तरह की जानकारी दे रहे हैं इंदौर स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. मनीष लधानिया।
क्या होता है ऑस्टियो आर्थराइटिस
ऑस्टियो-आर्थराइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हड्डियों में मौजूद टिशू में लचीलापन कम होने लगता है और हड्डियों के ज्वाइंट्स में मौजूद कार्टिलेज कम होने लगता है। ऑस्टियो-आर्थराइटिस होने पर जोड़ों में गंभीर दर्द होने लगता है। 40 से 50 की उम्र के लोगों में यह अधिक होता है। हालांकि, आजकल युवाओं में भी यह समस्या देखी जाने लगी है।
ऑस्टियो आर्थराइटिस के लक्षण
ऑस्टियो आर्थराइटिस में शुरुआती लक्षण
घुटनों में दिखता है। चलने में परेशानी, घुटने में किसी तरह की विकृति होने की वजह से कमर में भी दर्द होने लगता है। इसके अलावा यह अक्सर घुटनों में किसी तरह की चोट लगने पर भी हो सकता है। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ दिन बाद दर्द और अधिक बढ़ सकता है, जिससे रोज के सामान्य कार्य करने में भी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान न देने की वजह से यह आर्थराइटिस आखिरी स्टेज तक पहुंच जाता है, ऐसी स्थिति में घुटनों के रिप्लेसमेंट के अलावा कोई भी इलाज नहीं हो सकता है। यदि इनमें से कोई भी लक्षण नजर आते हैं और तकलीफें बढ़ रही हैं तो किसी अच्छे विशेषज्ञ से सलाह लेकर इलाज शुरू करना चाहिए।
इस कारण से होता है ऑस्टियो आर्थराइटिस
कई लोगों में यह आर्थराइटिस जीवनशैली में बदलावों के कारण हो रहा है, जैसे दिनचर्या में व्यायाम को शामिल नहीं करना या विटामिन डी, विटामिन बी12 और कैल्शियम से युक्त
आहार का कम मात्रा में सेवन करना।
ऑस्टियो आर्थराइटिस का उपचार
ऑस्टियो आर्थराइटिस में सबसे आखिरी स्टेज में घुटनों का रिप्लेसमेंट ही इलाज होता है, लेकिन यदि शुरुआत में घुटने से संबंधित किसी तरह की तकलीफ हो रही है तो समय रहते ही ऑस्टियो आर्थराइटिस का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना आवश्यक है। इसके इलाज में दवाएं खाना के साथ-साथ व्यायाम और सही खानपान को शामिल करना बेहद जरूरी है।