
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तय करेगा कि देश के भविष्य की त्रिवेणी कहां बहेगी। उन्होंने कहा कि अब भारत दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। भारत जी20 का आयोजन करवाता है, तो दुनिया हैरान हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा, 'अभी अयोध्या में राम मंदिर बना है। अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर राम मन गमनपथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा।' उन्होंने कहा कि क्या सपा-कांग्रेस वाले ये काम करेंगे। दोनों पार्टियों के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ दिखता नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इंडी गठबंधन वालों को देश की तारीफ हजम नहीं होती है। कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं।' उन्होंने कहा कि ये इंडी अलायंस वाले इलेक्शन भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं। इनका एजेंडा है कश्मीर में धारा 370 फिर ले लाएंगे। सीएए को रद्द और भ्रष्टाचार के कड़े कानून को रद्द करेंगे।
#WATCH | Addressing a huge public gathering in Prayagraj, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "Every corner of India says that the INDI alliance will not bring development. Look at the example of Kumbh Mela held in Prayagraj... What used to happen during the time of… pic.twitter.com/s6n7mogi91
— ANI (@ANI) May 21, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले कुंभ का उदाहरण देख लीजिए। सपा-कांग्रेस के समय क्या होता था। भगदड़ मच जाती थी। लोगों की जान चली जाती थी। उन्हें कुंभ से ज्यादा वोटबैंक की चिंता रही है। उन्होंने कहा, 'समाजवादी सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था। अब उनके अवैध महल को ध्वस्त कर बीजेपी सरकार गरीबों के लिए घर बनवाती है।'