
WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में होगा। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में है और मुकाबले के लिए जमकर तैयारा कर रही है। Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के पहले 4 दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहगा। हालांकि 11 जून को बारिश की संभावना है। ऐसे में इसका असर मैच के नतीजे पर पड़ सकता है।
अगर बारिश के कारण खेल खराब हो जाता है, तो अंपायर उसी दिन इसकी भरपाई कर सकता है। वहीं, बरसात के कारण एक दिन का खेल रद्द होने पर अंपायरों के पास एक अतिरिक्त दिन होगा। अंपायर मैच को रिजर्व डे तक ले जा सकते हैं।
ड्रॉ की स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, शमी, सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार।
पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
रिजर्व खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच को अलग-अलग भाषाओं की कमेंट्री के साथ देख पाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
WTC Final 2023: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, वापसी की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया का घातक गेंदबाज
IND vs AUS, WTC Final: शुभमन गिल या चेतेश्वर पुजारा, कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर