अजय कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से सांसद हैं। वे लगातार दो बार के सांसद हैं, पहली बार साल 2014 की 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। इसके बाद 2019 के आम चुनावों में मिश्रा एक बार फिर संसद के निचले सदन के लिए चुने गए। पेशे से व्यवसायी अजय कुमार मिश्रा ने कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज और डीएवी कॉलेज से बीएससी और एलएलबी की डिग्री हासिल की है। उनकी जीवन संगिनी का नाम पुष्पा मिश्रा है और उनका दो बेटे व एक बेटी है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBBA, MBA-HR
- कुल आय₹ 64 Thou
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव