भारतीय जनता पार्टी से सांसद अजय टम्टा उत्तराखंड की अलमोड़ा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। टम्टा पहली बार साल 2014 में हुए 16वें लोकसभा चुनावों निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने साल 2019 के 17वें लोकसभा चुनावों में एक बार फिर जीत दर्ज कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को कुल 2,32,986 वोटों के अंतर से हराया। अजय टम्टा 2007 से 2012 तक उत्तराखंड विधान सभा के सदस्य रहे। 2007 से 2008 तक उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रहे। 2008 से 2009 तक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। देश की मौजूदा एनडीए सरकार में वो अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों संबंधी स्थायी समिति के सदस्य हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass
- कुल आय₹ 99 Lacs
- व्यवसायMP, Transporter
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव