असित कुमार मल अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और पश्चिम बंगाल की बोलपुर सीट से सांसद हैं। वो पहली बार साल 2019 की 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वो कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की सलाहकार समिति और शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हैं। असित कुमार मल सांसद के तौर पर निर्वाचित होने से पहले पश्चिम बंगाल विधान सभा से पांच बार विधायक रहे। वे पेशे से समाज सेवक हैं, उन्होंने रामपुरहाट कॉलेज, बर्दवान विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीतृणमूल कांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 13 Lacs
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव