खुबा भगवंत 2014 में पहली बार लोकसभा सांसद चुन गए। उन्होंने बीदर लोकसभा क्षेत्र से यह चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में हुए 17वें लोकसभा चुनावों में एक बार फिर जीत हासिल की। पिछले चुनावों में भगवंत खुबा को बीदर लोकसभा क्षेत्र से 585471 वोट मिले, जबकि कांग्रेस से ईश्वर खांडरे बी को 468637 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। वह संसद की सामाजिक न्याय व अधिकारिता संबंधी स्थायी समिति, लोकसभा के सदस्यों को कंप्यूटर प्रदान करने संबंधी समिति, रेल मंत्रालय की सलाहकार समिति, खाद्य, उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति और योजना व वास्तुकला विद्यालय परिषद के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBE-Mechanical
- कुल आय₹ 5 Crore
- व्यवसायAgriculture, Politician
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव