भारतीय जनता पार्टी से सांसद रावसाहेब दादाराव दानवे महाराष्ट्र की जालना संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह पांच बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। पहली बार वो साल 1999 में हुए 13वें लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने साल 2004, 2009, 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में अपने प्रतिद्वंदियों पर जीत हासिल की। साल 2019 में हुए 17वें लोकसभा चुनावों में दानवे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के औताडे विलास केशवराव को 3,32,815 वोटों के अंतर से हराया था। वे 2014 से 2015 तक मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मंत्री थे। वे वाणिज्य समिति, ग्रामीण विकास मंत्रालय की सलाहकार समिति, वित्त संबंधी स्थायी समिति, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सलाहकार समिति, कृषि संबंधी स्थायी समिति, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस पर स्थायी समिति और वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBA
- कुल आय₹ 22 Crore
- व्यवसायAgriculture, Social Work
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव