देवजी मानसिंहराम पटेल पेशे से व्यवसायी हैं। इनका जन्म 25 सितंबर, 1976 में हुआ था। वह तीन बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जालौर से जीत दर्ज की। वह 2009 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राजस्थान के जालौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। वह कोयला और इस्पात पर स्थायी समिति, कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी समिति और कृषि संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं । उन्होंने 16वीं लोकसभा में नौ निजी विधेयक भी पेश किए। उनको कबड्डी में काफी रुचि है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 8 Crore
- व्यवसायAgriculture, MP
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव