कांग्रेस के टिकट पर डीके सुरेश ने 2013 में बेंगलुरु ग्रामीण सीट से लोकसभा उपचुनाव जीतकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। यह लोकसभा सीट एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत मिली। 2019 के चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के एएन गोडा को हराकर जीत हासिल की। वे कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार के भाई हैं। सुरेश ने हायर सेकेंडरी तक शिक्षा ग्रहण की है। सुरेश किसान और बिजनेसमैन हैं। उनकी रुचि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाएं तैयार करने पर है। इसी के साथ उनका लक्ष्य बेंगलुरु ग्रामीण के पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर जरूरतमंद गांव में पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने पर है।
- जन्मतिथि
- पार्टीकांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass
- कुल आय₹ 338 Crore
- व्यवसायBusinessman, Social Worker
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव