भारतीय जनता पार्टी से सांसद डॉ. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी गुजरात की अहमदाबाद पश्चिम संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। पहली बार वो साल 2009 में हुए 15वें लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी अपने प्रतिद्वंदियों पर जीत हासिल की। 17वें लोकसभा चुनावों में सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजू परमार कुल 3,21,546 वोटों के अंतर से हराया था। सोलंकी को कुल 6,41,622 वोट मिले थे, जबकि परमार को 320076 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। उन्होंने डाक्टर की पढ़ाई की है। वे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर के सदस्य रहे हैं। वे शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति, भारतीय नर्सिंग परिषद, राजघाट समाधि समिति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति, खाद्य मंत्रालय की सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति और वित्त संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताMBBS, MS-Gen Surgery
- कुल आय₹ 8 Crore
- व्यवसायMedical Practice, MP Salary
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव