2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल यादव उर्फ केपी यादव ने गुना लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर सनसनी मचा दी। केपी यादव को एक समय का सिंधिया का खास माना जाता था। पेशे से डॉक्टर केपी ने 2004 में राजनीति में एंट्री ली और वह जिला पंचायत सदस्य चुने गए। इन्होंने बीएएमएस भौमूलक आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नागपुर से पढ़ाई की है। उन्होंने समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBAMS
- कुल आय₹ 1 Crore
- व्यवसायClinic
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव