शफीकुर्रहमान बर्क देश के सबसे उम्रदराज सांसद हैं। 93 वर्षीय शफीकुर्रहमान पांच बार सांसद रह चुके हैं। शफीकुर्रहमान बर्क साल 1996-98 और 2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रह चुके हैं, जबकि साल 2009 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली थी। वे 2014 में बीएसपी के टिकट पर संभल से लोकसभा के सांसद चुने गए। इसके बाद 2019 में उन्होंने सपा के टिकट पर संभल लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। शफीकुर्रहमान अपने विवादित बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय की सलाहकार समिति और कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय समिति के सदस्य के तौर पर भी काम किया है।
- जन्मतिथि11-Jul-30
- पार्टीसमाजवादी पार्टी
- पद
- परिवार
- योग्यताBA
- कुल आय₹ 1 Crore
- व्यवसायPensioner
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव