गिरीश चंद्र 2019 में बसपा के टिकट पर 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। मुरादाबाद के मूल निवासी गिरीश चंद्र को बसपा प्रमुख मायावती का करीबी माना जाता है। वर्ष 2000 में बसपा जिलाध्यक्ष और 2006 में मंडल अध्यक्ष पद पर रहे। गिरीश चंद्र 2007 में चंदौसी से बसपा के विधायक रहे। इन्होंने रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली पढ़ाई की है। उनकी पत्नी का नाम विरमावती है और एक बेटा है। उन्हें बैडमिंटन, वॉलीबाल खेलना काफी पसंद है। वे पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति और अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी संबंधी समिति के सदस्य रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीबहुजन समाज पार्टी
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass
- कुल आय₹ 2 Crore
- व्यवसायPartner in Fuel Refilling Station
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव