हरीश द्विवेदी बस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। उन्होंने 2019 में बीएसपी के राम प्रसाद चौधरी को हराकर दूसरी बार चुनाव जीता। 2014 में वे पहली बार निर्वाचित हुए थे। वह वित्त, ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति सदस्य, परामर्शदात्री समिति, कोयला मंत्रालय के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट किया है। वे खेती के पेशे से जुड़े हैं। उनकी पत्नी का नाम विनिता द्विवेदी है। उनका एक पुत्र और एक पुत्री है। उन्होंने छात्र जीवन से ही विभिन्न छात्रों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित रचनात्मक गतिविधियों एवं आंदोलनों में सक्रिय भाग लिया। उनको समाचार देखना, किताबें पढ़ना, चर्चाएं करना और बैडमिंटन पसंद है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताMA
- कुल आय₹ 86 Lacs
- व्यवसायAgriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव