हेमा मालिनी 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर दूसरी बार संसद पहुंचीं। वे उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनी गईं। वे 2003 से 2009 तक राज्य सभा की सांसद रह चुकी हैं। वे महिला सशक्तिकरण पर स्थायी समिति, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति, विदेश मामलों की स्थायी समिति और उद्योग संबंधी स्थायी समिति की सदस्य रह चुकी हैं। वे बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री रही हैं, जहां उन्होंने 45 साल से भी अधिक समय तक काम किया है। उनके पति धर्मेंद्र भी प्रख्यात अभिनेता के साथ ही भाजपा के लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए 1968 तक संघर्ष करती रहीं लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। वह साल उनके सिने कैरियर का सुनहरा वर्ष साबित हुआ जब उन्हें सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राजकपूर की फिल्म सपनों का सौदागर में पहली बार नायिका के रूप में काम करने का मौका मिला। हेमा मालिनी को पहली सफलता वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म जॉनी मेरा नाम से हासिल हुई। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में हैं: सीता और गीता 1972, प्रेम नगर अमीर गरीब 1974, शोले 1975, महबूबा चरस 1976, ड्रीम गर्ल किनारा 1977, त्रिशूल 1978, मीरा 1979, कुदरत नसीब क्रांति 1980, अंधा कानून रजिया सुल्तान 1983, रिहाई 1988, जमाई राजा 1990, बागबान 2003, वीर जारा 2004, आदि।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद1
- परिवार
- योग्यताPhD
- कुल आय₹ 250 Crore
- व्यवसायActor
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव