जय प्रकाश रावत उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उनकी पत्नी का नाम ज्योति प्रकाश है और उनके दो बच्चे हैं। वह राज्यसभा सांसद के साथ ही संसद की रसायन और उर्वरक संबंधी समिति, गैर-सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, प्राक्कलन समिति, सभा पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति के सदस्य के तौर पर काम कर चुके हैं। उनको क्रिकेट, बैडमिंटन में काफी रुचि है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBA, LLB
- कुल आय₹ 23 Crore
- व्यवसायPension, Agriculture, Gas Agency
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव