कैलाश चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की। वह सांसद बनने से पहले राजस्थान की बायतु विधानसभा से विधायक भी रहे हैं। कैलाश चौधरी लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े रहे। इन्होंने किसान मोर्चा राजस्थान के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उनकी पत्नी का नाम पुपोन देवी है और उनके दो बच्चे हैं। कैलाश चौधरी ने अपनी बीए की पढ़ाई बीपीएड नागपुर विश्वविद्यालय से की है। उन्हें बैडमिंटन और कबड्डी में खासी दिलचस्पी है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBA
- कुल आय₹ 24 Lacs
- व्यवसायEx-MLA Pension
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव